2018 में हुई पात्रता परीक्षा से प्रारंभ हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया

देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ 2018 में हुई पात्रता परीक्षा से प्रारंभ हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अचानक
लोक शिक्षण संचालनालय ने 4 जुलाई को परिवहन सुविधा की आड़ लेकर आगामी आदेश तक निरस्त कर दी। जिससे क्वालिफाइड अभ्यर्थियों में रोष है।

प्रदेशभर के चयनित, प्रतीक्षारत और द्वितीय कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए, इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों को अपने भविष्य और रोजगार की चिंता अब सताने लगी है। प्रदेशभर के अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचनालय, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से मिलकर ज्ञापन, ईमेल तथा टेलीफोनिक माध्यम संपर्क साध रहे है, परंतु उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है, जिससे अभ्यर्थी खासे नाराज़ है।
अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर 5-6 बार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए ट्रेंड को मध्य प्रदेश में नंबर 1 पोजिशन तक भी पहुँचाया, फिर भी शासन ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 3 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन हुए मगर 4 जुलाई को लोक शिक्षण संचालनालय से आये आदेश के बाद सत्यापन पर रोक लगाए जाने से प्रदेशभर के पात्र अभ्यर्थी निराश है, और शासन से प्रक्रिया जल्द से जल्द पुनः प्रारम्भ करने की मांग कर रहे है।