पाटीदार समाज के सैकड़ों गैर राजनीतिक युवा हुए सम्मिलित

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ पाटीदार समाज छात्रावास हाटपिपल्या में सरदार सेना संगठन की बैठक श्री महेश पाटीदार देवगढ़ के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें पाटीदार समाज के सैकड़ों गैर राजनीतिक युवा सम्मिलित हुए भारत माता, मां उमिया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तथा मंच के माध्यम से अधिकांश प्रबुद्ध युवाओं ने अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम समापन पर सभी युवा इस अंतिम निर्णय पर पहुंचे कि समाज कई वर्षों से सत्ताधारी पार्टी को अपना अमूल्य मत आंख मूंद कर देता रहा है। समाज के हाटपिपल्या विधानसभा के स्थानीय व्यक्ति को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिले अन्यथा निकटवर्ती हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में समाज का अगर कोई व्यक्ति उम्मीदवार बनता है तो उसके साथ रहेंगे, अन्यथा नोटा का विकल्प हमारे लिए खुला हुआ है।आगे की रूपरेखा आगामी बैठक में तय की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का मत था की, सत्ताधारी पार्टी 15 वर्षों से समाज का शोषण करती रही है।विगत कई समय से दोनों बड़े राजनीतिक दलों द्वारा पाटीदार समाज की ,की जा रही उपेक्षा से हम सभी नाराज हैं, तथा सत्ताधारी दल सिर्फ हमें मतदाता ही ना समझे तथा इन दोनों विकल्प पर हमने अपना मन बना लिया है। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



