चांदनखेड़ी मुस्लिम बाहुल्य ग्राम है, यहां पर जैसे ही उक्त रैली पहुंची तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.. खबर मिली है कि कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद के सामने नारेबाजी की गई थी

इंदौर / इंडियामिक्स न्यूज़ आज दोपहर करीब 1:00 बजे इंदौर जिले के गौतमपुरा के समीप स्थित ग्राम चांदन खेड़ी में पथराव की खबर सामने आई है… प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में होने जा रहे श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह एवं जन जागृति के उद्देश्य हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन रैली निकाली गई थी ।
चांदनखेड़ी मुस्लिम बाहुल्य ग्राम है, यहां पर जैसे ही उक्त रैली पहुंची तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.. खबर मिली है कि कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद के सामने नारेबाजी की गई थी, जिससे तनाव उत्पन्न हुआ तथा वाहन रैली पर जमकर पथराव किया गया गौरतलब है कि 25 दिसंबर को उज्जैन के बेगमबाग में भी हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की रैली पर जमकर पथराव हुआ था और आज इंदौर जिले के ग्राम चांदन खेड़ी में इसी प्रकार की घटना घटित हुई है ।

वाहन रैली के दौरान मुट्ठी भर पुलिसकर्मी भी साथ चल रहे थे तथा पुलिस की मौजूदगी में पथराव की घटना घटित हुई इसमें 1 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के घायल होने तथा गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी सामने आई है ! उक्त मामले में गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं, जैसे ही इंदौर हेड क्वार्टर खबर पहुंची तो 50 की टुकड़ी का एक बल आला अधिकारियों के नेतृत्व में घटना स्थल की ओर भेजा गया है ।
यहां पर हम आपको बता दें कि यह गांव में फैली आग है, प्राय: यह देखा गया है कि गावो मे 50 नहीं 500 का बल भी कम पड़ता है… गांव में पैदा हुआ हर वह शख्स जो किसी भी वर्ग से हो आन- बान- शान के लिए जान की बाजी में लगाने में देर नहीं करता ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



