परिवार ने अपने घर पर पाली हुई बछिया राधा का विवाह पूरे वैदिक विधि विधान से करवाया, इससे पहले दिसम्बर 2022 में खरगोन जिले के गाँव में हुआ बछड़ा-बछिया (नारायण-लक्ष्मी) का विवाह भी चर्चित हुआ था
खरगोन: शहर के बिरला मार्ग पर रविवार को आयोजित हुआ एक विवाह कार्यक्रम शहर भर में आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां रहने वाले शहर के प्रतिष्ठित बोंदर महाजन परिवार ने अपने घर पली बछिया (राधा) का विवाह पुरे वैदिक विधि-विधान तथा धूमधाम से करवाया । इस आयोजन में केवल महाजन परिवार के रिश्तेदार, कुटुम्बजन, मित्र, पड़ोसी एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए। पंडित रूपेश राणा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बछड़े-बछिया के लग्न करवाया साथ ही अग्नि के सात फेरे भी कराये। लगभग 400 से अधिक लोग इस अनूठे आयोजन के साक्षी बने। इस विवाह के बाद प्रीतिभोज भी दिया गया।
परिवार के दामोदर महाजन ने मिडिया को बताया कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं। गोसेवा, गोमूत्र से वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो गईं, इसलिए उनकी इच्छा बछिया (राधा) को बेटी की तरह विवाह कर के विदा करने की हुई, परिजन भी उनकी बात मान गये। धार्मिक मान्यता है कि गाय-बछड़े की शादी करवाने से पितरों को तृप्ति मिलती है। विदाई में गौशाला को उपहारस्वरूप पशु आहार दिया गया।
उल्लेखनीय है की इससे पहले खरगोन जिले के ही गाँव प्रेमनगर में दिसम्बर 2022 में गाय-बछड़े (लक्ष्मी और नारायण) की शादी करवाई गई थी। इस अनूठे कार्यक्रम में चार गाँवों के लोग बराती और घराती बन कर शामिल हुए थें।