
रतलाम/इंडियामिक्स शंकुस हास्पिटल गुजरात का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर केयर दुवारा वार्ड क्रमांक 26 में वार्ड पार्षद श्री मति उमा रामचंद्र डोई ( गुर्जर) के सहयोग से हैल्थ चेकअप शिविर लगाया गया । शिविर में एक सौ दस मरीजो का सम्पूर्ण शारिरिक चेकअप हुआ और प्राथमिक उपचार किया गया ।
जिन मरीजो को एक्सरे कराने थे व उच्च स्त्री जाँच की आवश्यकता थी उन्हें शंकुश हास्पिटल रायल कालेज में एंबुलेंस में ले जा कर निशुल्क जांच और उपचार कराया गया और जिन्हे मेडिसन की जरूरत थी उनको दवाई गोली भी मुफ्त दी गई । शंकुस हास्पिटल के द्वारा जाँच व उपचार के बाद वापस सभी मरीजो को उनके घरों पर बस द्वारा छोड़ दिया गया ।
इस शिविर के प्रारम्भ में पार्षद श्रीमति उमा रामचंद्र डोई ( गुर्जर) ने भी जनता के साथ चेकअप कराया । इस शिविर में वार्ड क्रमांक 26 के गणमान्य नागरिको ने भाग लेकर स्वास्थ लाभ प्राप्त किया व गुजरात के डाक्टरो ने चेकअप कर इलाज किया ।
गुजरात से सेवा भावी सुरेश जी व मोनिका जी ने इस शिविर की रूपरेखा बना कर पूरे शिविर का अच्छे से संचालित किया और चेकअप कराने आने वाले लोगो से आत्मीयता से मिल कर उनका पूर्ण विश्वास प्राप्त किया ।
शिविर के उद्घाटन मे पूर्व पार्षद मंगल जी लोढ़ा, गुर्जर समाज सामूहिक सम्मेलन के अध्यक्ष विक्रम सिह जी श्री बसिठा धोबी समाज के संगठन मंत्री ईश्वर लाल जी रजवड़िया, नमो ग्रुप के प्रदेश महामंत्री अशोक जी दिया, पटेल संतोष जी जोंटी, गजेंद्र जी यादव, सत्यनारायण जी सैनी, (सावित्री बाई फुले समिति अध्यक्ष), रामचंद्र डोई ( गुर्जर), जाटव समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जी दिवाकर रमेश जी कुमावत आदि उपस्थित थे ।