अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी 7 दिन में व्यवस्था सुधारने की चेतावनी, पॉवर हाउस रोड़ स्थित कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में विद्युत मंडल की मनमानी के चलते जनता को भारी भरकम विद्युत बिल थमाने से शहर की जनता अत्यधिक परेशान हो चुकी है। शासन ने भी जनता के हित में बिना विचार विमर्श करे कर्फ्यू लगा दिया जिस के चलते रोजगार का संचालन ठप हो गया है। जिसके चलते जनता की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई किंतु कर्फ्यू हटने के बाद भी विद्युत मंडल ने अपनी मनमानी जारी रखी। कई बार शिकायते करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ। उक्त बात अखिल भारत हिन्दू महासभा के ज्ञापन में कही गयी।
संगठन के भरत शर्मा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जनता को आ रही परेशानी को देखते हुए मामला संज्ञान लेते हुए विद्युत मंडल में विद्युत मंडल अधिकारी को 7 दिन की चेतावनी देते हुए व्यवस्था सही से करने के लिए अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एंव शहर संभाग प्रमुख यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया है।
विगत दो तीन माह से लगातार रतलाम के सभी जनता को विद्यूत बिल की राशि बहुत ज्यादा मिल रही है। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार विघुत वितरण कंपनियों को की जा रही है। उसके पश्चात भी विद्यूत बिलों की राशि में सुधार नहीं हुआ जिसे लेकर रतलाम की जनता में यह बहुत बड़ा असंतोष का विषय बना हुआ है। कोरोना संकट की इस परेशानी के दौर में विद्युत विभाग द्वारा लोगों के हाथों में थमाये जा रहे बड़ी राशि के बिल से जनता की परेशानी और बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई की रतलाम में आ रहे लोगों के अत्यधिक विद्युत बिलों में सुधार किया जाए एवं भविष्य में इस प्रकार की असंतोषजनक स्थिति प्रकट ना हो इस हेतु ध्यान दिया जाए।
ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पांचाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार,जिला महामंत्री दिनेश पलासिया, जिला कोषाध्यक्ष ओम पडियार,नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया,कार्तिक डागले,दिनकर वर्मा,नवीन कैथवास,प्रदेश संगठन मंत्री नीरज कश्यप, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी, महिला महासभा जिला अध्यक्ष भारती यादव, नगर महामंत्री धीरेंद्र सोनी (भुरू सोनी),नगर संगठन मंत्री आकाश भवरीया नगर महासचिव अमित वर्मा,
नगर उपाध्यक्ष लखन तिवारी, कार्यलय मंत्री विक्की सिसोदिया, उप संघठन मंत्री कुलदीप व्यास, उप सचिव अजय चोरसिया,मंत्री राकेश डामोर,कार्यकारी अध्यक्ष अमित चौहान, प्रचार मंत्री शिवम शर्मा,प्रवक्ता शानु शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी शिवम बैरागी,कार्य कारणि सदस्य स्नेहराज सिह गोयल , गोलू सोनी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक शुभम चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल रौतेला आदि उपस्थित थे। जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी ने दी।