कंट्रोल रूम पर आयोजित हुयी बैठक, शहर के होटल व गार्डन संचालक हुए शामिल, कोविड के चलते बनाएं नियम

रतलाम IMN, शहर में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत एवं सीएसपी रतलाम शहर हेमंतसिह चैहान द्वारा रतलाम शहर के होटल/ मैरिज गार्डन संचालकों/प्रतिनिधियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम रतलाम पर आयोजित की गई। जिसमें किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में 100 से अधिक व्यक्ति शामील होने की पूर्वानुमति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रतलाम शहर से अनुमति प्राप्त करने के आदेश दिए ।
शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार कार्यक्रम किया जाए. जिसमें मास्क, सेनैटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिेंग आदि नियमो का पालन आवश्यक रूप से किया जाना अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम में एक समय में बंद हाॅल में क्षमता के 50 प्रतिशत एवं खुले मैदान में 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो इसका भी ख़ास ध्यान संचालको द्वारा रखा जाये। कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन नही किये जाने पर आयोजक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।