कड़ाके की ठंड में कचरा जला कर ताप रहे थे किसान हाथ, ख़बर प्रकाशन के बाद आखिर मंडी प्रभारी ने करवाई व्यवस्था
![](https://indiamix.in/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201221-WA0000.jpg)
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ बीते शुक्रवार को इंडियामिक्स न्यूज़ ने रात के समय कड़कड़ाती सर्दी के बीच मंडी में अपनी फसल ले कर आने वाले अन्नदाता के मजबूरी में कचरा जलाकर ठंड से बचाव की बात को जनता समेत जिम्मेदारों के बीच रखा था। जिसके बाद इंडियामिक्स न्यूज़ ने मंडी प्रभारी S. N. गोयल से सीधे सवाल कर उन्हें इस बारे में अवगत भी करवाया।
जिस पर प्रभारी श्री गोयल द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए मंडी में प्रमुख जगहों पर किसानों समेत कर्मचारियों इत्यादि के लिये अलाव की व्यवस्था कर दी गयी। श्री गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की मंडी में हर बात का ध्यान रखा जाता है अलाव ना जलने की बात सामने आई जिसके बाद इसकी भी समूचित व्यवस्था कर दी गयी है और किसान भाइयों की ओर भी कोई समस्या होगी तो उसका भी समाधान तुरन्त करने की पूरी कोशिश होगी।
रतलाम : ठंड में ठिठुरते अन्नदाता, कचरा जलाने को मजबूर
आज मंडी में अलाव जलने के बाद से वहाँ मौजूद किसान खुश थे। इसी के साथ रात को फसलों के पास ठहरने वाले किसानो को भी अब सर्द रातो से कुछ तो राहत होगी। इंडियामिक्स न्यूज़ इसी तरह आपके दैनिक मुद्दों व समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुँचाता रहेगा।