सीहोर/इंडियामिक्स एक और सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर रही है लेकिन सीहोर जिले के इछावर विकास खंड के जनशिक्षा केंद्र ब्रिजिश नगर के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला दो शिक्षक पदस्थ हैं ।
बताया जाता हे की एक स्थाई शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन शुक्रवार को दोनों ही शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मे अनुपस्तथित थे । जहां स्कूल में ताला जड़ा हुआ था ।
शाला में पढ़ने वाले छात्र स्कूल खुलने का इंतेज़ार कर रहे और स्कूल के आसपास चक्कर लगते रहे और स्कूल के शिक्षक ताला लगाकर नादरत थे। कमाल की बात तो ये है कि जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर की नाक के नीचे क्या हो रहा है ये किसी को खबर नही । न ही स्कूलों की जांच के लिए कोई व्यापक प्रबंध है न कोई मापदंड, इन सबसे बढ़कर जिन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है वो हैं बच्चे जिन्हें पता नही नही है स्कूल कब लगेगा और कब बंद रहेगा ।