मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर में ये जानलेवा वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है.

ग्वालियर: इंडियामिक्स न्यूज़ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर में ये जानलेवा वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि नगर निगम सीमा में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा.
ग्वालियर नगर निगम सीमा में टोटल लॉकडाउन के दौरान मेडिकल, दूध की दुकान, पेट्रोल पंप संचालित होंगे. बढ़ते संक्रमण के चलते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 156 नए कोरोना मरीज मिले थे. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11582 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य से आज कुल 7008 सैंपल्स कोविड-19 जांच के लिए भेज गए थे. इनमें 6852 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 65 लोगों के सैंपल्स रिजेक्ट हुए थे.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



