अजनास रोड खातेगाँव स्थित छाया होटल में एक बड़ी दबिश दी गई जिसमें होटल के एक कमरे में जुआ से हारजीत का दांव लगा रहे 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया

उज्जैन – अजनास रोड खातेगाँव स्थित छाया होटल में एक बड़ी दबिश दी गई जिसमें होटल के एक कमरे में जुआ से हारजीत का दांव लगा रहे 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया ,तथा उनके क़ब्ज़े से 2,40,500 ₹ नगद , 25 मोबाइल , 3 कार ,2मोटरसाइकिल आदि ज़ब्त किए गए । ज़ब्त सामग्री का कुल मूल्य 18, 88,650 ₹ (अठारह लाख अठ्ठासी हज़ार छै: सौ पचास रुपया ) है । सभी आरोपियों में होटल मालिक किशन लाल पाठक के खिलाफ भी कार्यवाही की गई.

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



