21 C
Ratlām

कटनी : बस स्टैंड अंदर चल रहा खुले आम सट्टा,

सट्टा कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका

कटनी : बस स्टैंड अंदर चल रहा खुले आम सट्टा,

कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ बस स्टैंड थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम हाल के सामने माखन द्वारा चल रहा खुले आम सट्टे से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि हर गली मोहल्ले मे आसानी से पट्टी काटते नजर आते है।

इनमे से कुछ आदतन किस्म के लोग कैलवारा फाटक बस स्टैंड थाना के पास खुले आम पट्टी काटकर एवं मोबाइल के मध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है।

कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news