मुंबई में 19 से 26 अक्तूबर के बीच आयोजित एशियन आर्म रेसलिंग कप 2024 में (दिव्यांग दम्पति) नवला ने रजत पदक परमाल सिंह ने कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रौशन किया I पीपल आर्म रेसलिंग फेड़रेशन के तत्वाधान में संपन्न हुई एशिया आर्म रेसलिंग कप की अध्यक्षता बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियनी एवं प्रवीण दबास ने की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता अनुपम खैर उपस्थित रहे l परमाल सिंह ने रेलवे मंडल चिकित्सालय रतलाम में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार मालवीय जी के अधीन ड्यूटी की है परमाल सिंह वर्तमान में रेलवे कैमटेक ग्वालियर में कार्यरत है I परमाल सिंह और नवला (पति- पत्नी) दोनों दिव्यांग है I
परमाल सिंह और नवला अपनी ट्रेनिंग ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकादमी ग्वालियर में अन्तर्राष्ट्रीय हेड कोच और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन आदरणीय श्री मनीष कुमार जी के मार्गदर्शन में करते हैI परमाल सिंह और नवला का पदक जीतने के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल और उप स्टेशन अधीक्षक द्वारा सहयोग भी किया गया I
पी. नरहरि ( सचिव – मध्य प्रदेश शासन) ने बधाई दी और
ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री अमित सांघी जी (पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर – रेन्ज) ने माला और पदक पहनाकर परमाल सिंह और नवला को बधाई और शुभकामनायें देकर हौसला बढ़ाया l डॉ. केशव पांडे (जयविलास ग्वालियर) हमारा हर समय सहयोग करते है I ट्रेनिंग में श्रीमती आशा और अजय प्रजापति हमारी मदद करते है I
दिव्यांग दम्पति ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है यह पदक न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह रेलवे के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। दिव्यांग दम्पति ने इस सफलता से यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। हम उन सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने हमारी इस यात्रा में किसी न किसी रूप में सहयोग और मार्गदर्शन किया। नए खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनने का काम किया है।