जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने ग्राम रक्षा समिति के दो गार्ड पर घात लगाकर हमला किया. इस वारदात में दोनों गार्ड की मौत हो गई. इसके बाद से ही किश्तवाड़ा के लोग काफी ज्यादा नाराज हैं. लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों का गुस्सा पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर फूटा. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उधर, इतनी बड़ी आतंकी वारदात सामने आने के बाद सेना ने इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सेना की जवाबी कार्रवाई में अबतक दो आतंकी मारे जा चुके हैं.
किश्तवाड़ा के लोगों ने आज बंद का ऐलान किया है. दरअसल, धारा-370 हटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए व्यपक स्तर पर काम किया है. सीधे ग्राम पंचायत के अकाउंट में विकास कार्यों के लिए रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इन विकासकार्यों के चलते पाकिस्तान परस्त आतंकियों की दुकानें बंद होती नजर आ रही हैं. यही वजह है कि किश्तवाड़ा में ग्राम रक्षा समिति के दो VDC सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार को आतंकियों ने घात लगाकर मौत के घाट उतारा. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि अबतक एक आतंकी को मारा जा चुका है. सुरक्षा बलों के मुताबिक जंगल में मवेशियों को चराने गए थे दोनों गार्ड.
आज भी सदन में हंगामा
उधर, किश्तवाड़ा हमले और आर्टिकल-370 के पक्ष में पास हुए प्रस्ताव को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को दिन की शुरुआत भी जबर्दस्त हंगामे के साथ हुई. बीजेपी के विधायक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. वहीं, उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस सरकार और उसके विधायक इसके पक्ष में अड़े हुए हैं. एक दिन पहले ही सदन में बीजेपी और एनसी के विधायकों के बीच जबर्दस्त झड़प देखने को मिली. बीजेपी विधायकों ने पास हुए बिल की कॉपी को फाड़ने का प्रयास किया. वो वेल में आ गए, जिसके बाद मारपीट की नौबत तक आ गई थी.