श्रीनगर में में एचएमटी इलाके में आतंवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है. इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं.

श्रीनगर / इंडियामिक्स न्यूज़ 26/11 की बरसी पर आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एचएमटी इलाके में आतंवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है. खबर है कि इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं. सुरक्षाबलों ने एचएमटी इलाके की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो पाकिस्तानी व एक लोकल आतंकी
शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक बताया जा रहा है. आईजी विजय कुमार ने बताया कि, हमारे आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे, इसी दौरान तीन आतंकियों ने फायरिंग कर दी. हमले में जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा, यहां जैश का मूवमेंट है. हमलावर कार से आये थे. इनमें 2 पाकिस्तानी और 1 लोकल आतंकी होने की आशंका है.