देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 14516 नए मामले आए.

नई दिल्ली: इंडियामिक्स न्यूज़ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 14516 नए मामले आए. एक दिन में ये कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब हो गई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा, “इस तरह अब तक करीब 54.12 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.”
संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं. देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



