19.9 C
Ratlām

ट्विटर ने बंद कर दिया था अमूल का अकाउंट, जानिए किस बात पर थी आपत्ति

चीन के खिलाफ एक पोस्ट डालने पर ट्विटर ने देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) का अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

ट्विटर ने बंद कर दिया था अमूल का अकाउंट, जानिए किस बात पर थी आपत्ति

नई दिल्लीः चीन के खिलाफ एक पोस्ट डालने पर ट्विटर ने देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) का अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का ट्विटर के खिलाफ गुस्सा आने के बाद सोशल मीडिया कंपनी ने फिर से खाते को एक्टिवेट कर दिया है. वहीं अमूल ने ट्विटर से आधिकारिक तौर पर खाता डिएक्टिवेट करने को लेकर के अपनी कड़ी आपत्ति भी दर्ज करा दी है.

अमूल ने पोस्ट किया था ये विज्ञापन
अमूल ने चीन को संदर्भ देते हुए ट्विटर पर एग्जिट द ड्रैगन (Exit The Dragon) नाम से एक क्रिएटिव को पोस्ट किया. इस क्रिएटिव के कैप्शन में अमूल ने लिखा था- कि चीन की वस्तुओं का विरोध करना है.

अमूल ने अपने इस क्रिएटिव में आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया है. इसके पीछे चीनी वीडियो-शेयरिंग मोबाइल ऐप टिकटॉक का लोगो भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस क्रिएटिव में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अमूल ‘Made In India’ ब्रांड है.

ट्विटर पर अमूल का अकाउंट खोलने मेसेज दिखा, ‘(सावधान: यह अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक है. आप यह मैसेज इसलिए देख रहे हैं क्योंकि इस अकाउंट से कुछ असामान्य ऐक्टिविटी की गई है. क्या आप अभी भी यह अकाउंट व्यू करना चाहते हैं.’

अमूल ने दर्ज की ट्विटर से शिकायत
अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा, ‘हमने ट्विटर से पूछा है कि आखिर इस तरह ब्लॉक करने से पहले हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्हें हमें सूचित करना चाहिए था.’ अभी ट्विटर द्वारा इस पूरी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया का इंतजार है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
ट्विटर के खिलाफ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटने लगा. हालत ये थी कि शाम पांच बजे तक अमूल के समर्थन में 19 हजार के करीब ट्वीट हो चुके थे और ये दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news