INDIAMIX
Voice of Democracy

मुंबई – उद्धव सरकार के वनमंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा

TIKTOK स्टार पूजा चव्हाण की हत्या के मामले में नाम आने पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के वनमंत्री संजय राठौड़ ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा.

मुंबई - उद्धव सरकार के वनमंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा
शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के वनमंत्री संजय राठौड़ ( चित्र – साभार हिन्दुस्थान समाचार )

मुंबई : टिकटाक स्टार पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद रविवार को वनमंत्री संजय राठौड़ ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय राठौड़ के इस्तीफे पर निर्णय लेंगे। वह शिवसेना कोटे से मंत्री हैं।  


जानकारी के अनुसार पूजा चव्हाण ने 7 फरवरी को पुणे में अपनी इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या मामले में संजय राठौड़ की कई ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने वनमंत्री संजय राठौड़ पर मामला दर्ज करने व उनका इस्तीफा लिए जाने की मांग शुरू कर दी थी। भाजपा ने सोमवार से शुरू बजट सत्र में इस मुद्दे पर आक्रामक भूमिका अपनाने की घोषणा की थी। 


संजय राठौड़ ने रविवार को वर्षा निवास स्थान पर जाकर मुख्यमंत्री के साथ आधा घंटे तक चर्चा की और इसके बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया। बताया जा रहा है कि संजय राठौड़ ने पूजा चव्हाण आत्महत्या की छानबीन पूरा होने के बाद उनका नाम आने पर ही इस्तीफा मंजूर करने की मांग की है। हालांकि संजय राठौड़ के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री ने अभी तक अपना निर्णय लंबित रखा है। (हि.स.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.