INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : होली का डांडा रोपा, एक माह के फागुनी महोत्सव की शुरुआत हुई

माघ पूर्णिमा पर शनिवार को शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के आशीर्वाद से आष सांस्कृतिक दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से होली का डांडा पूजन किया गया

जयपुर : होली का डांडा रोपा, एक माह के फागुनी महोत्सव की शुरुआत हुई

जयपुर (IMN) : माघ पूर्णिमा पर शनिवार को शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के आशीर्वाद से आष सांस्कृतिक दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से होली का डांडा पूजन किया गया।शाम को के समय के अनुसार खजाना वाला का रास्ता स्थित बद्रीनाथ जी का चौक में होली का डांडा रोपा गया। डॉ प्रशांत शर्मा के आचार्य त्वं मैं पूजा अर्चना की गई।धर्म आचार्य विजय शंकर पांडे ने बताया कि डॉ प्रशांत शर्मा व हेमलता शर्मा, गोविंद देव मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, सरस निकुंज अलबेली माधुरी शरण बड़े भैया प्रवीण जी महामंडलेश्वर परसोत्तम भारती, मानस गोस्वामी आचार्य नर्मदा शंकर परकोटा गणेश मंदिर अमित शर्मा ज्योतिषाचार्य रोशनी टॉक मुंबई, कैलाश गौड़, 10 वर्षीय इरिशवा जोशीहोली के डंडे को अंग्रेजी में रूपांतरण किया इस अवसर पर जयपुर के विभिन्न मंदिरों के संत महंत और समाज सेवी उपस्थित थे।

इसलिए रोपते हैं डांडा

डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया है कि होली का डांडा रोपण के साथ ही सभी शुभ कार्य आज से 1 महीने के लिए टल गए । यह डांडा भक्त पहलाद का प्रतीक है।होली दहन से ठीक पहले इसे सुरक्षित निकाल दिया जाता है होली का आगात डांडा रोकने से ही हो जाता है पहले तो डांडा रोपणके साथ ही होली की मजबूरी हो जाती थी लेकिन अब यह केवल परंपरा रह गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.