थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
नोएडा / इंडियामिक्स न्यूज़ नोएडा के सेक्टर—49 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर—49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि रविवार को वह अपने दो बहनों के साथ घर पर थी, तभी उसके पिता ने दोनों बहनों को पैसे देकर सामान खरीदने के लिये बाजार भेज दिया।
सिंह ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उसकी मां काम करने गई थी। उन्होंने बताया कि युवती को अकेला पाकर उसके पिता सुदेश ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने का प्रयास किया, तथा उसके कपड़े उतार दिए।
उन्होंने बताया कि इसी बीच उसकी दोनों बहने लौट आयी । थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।