पूर्व विधायक के मकान से 40 लाख के गहने और करीब 1200000 रुपए नगद चुराने वाले आरोपी को मानसरोवर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया

जयपुर (IMN) : पूर्व विधायक के मकान से 40 लाख के गहने और करीब 1200000 रुपए नगद चुराने वाले आरोपी को मानसरोवर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया थाना अधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि 3 आरोपियों में टॉक का एक पार्षद मुकेश भी शामिल है। आरोपियों ने चोरी के पैसों से एक जीप और मोबाइल खरीदे थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।गिरफ्तार आरोपी कुलदीप गुर्जर मूर्ति गुर्जरों का मोहल्ला फागी और वर्तमान में रोहिणी नगर रामनगरिया, मुकेश माली उर्फ मुक्का सुभाष कॉलोनी टोडारायसिंह, श्याम कुमार उर्फ सनी रायपुर पाली का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को टोडारायसिंह टोंक से पकड़ा है
विधायक के घर में खाना बनाता था कुलदीप
टोडारायसिंह मालपुरा के पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी रणवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि मेरे घर कुलदीप सिंह खाना बनाने का काम करता है।हीरा सैनी 8 महीने पहले काम छोड़कर चला गया था।वहीं ड्राइविंग करने वाला मुकेश सैनी उर्फ़ मौका 7 साल पहले ही काम छोड़ चुका था। घर में बेटी की सास के 40 लाख सोने व हीरे के गहनों के अलावा 1200000 रुपए नगद रखे थे।इसके बारे में मुझे और कुलदीप सिंह को ही पता था कुलदीप ने मुकेश की मदद से गहने वनदी घर से बाहर निकाल दी मकान का पता पूछने के बहाने मुकेश के साथ सनी और हीरा सैनी आई थी। बरसात के दौरान हीरा सैनी को दूर खड़ा कर के आए थे। जिसे शक हुआ तो उसने पूर्व विधायक को फोन करके बता दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी राजीव चौधरी और थाना अधिकारी दिलीप सोनी के सुपर विजन में टीम बनाई गई थी।