कांस्टेबल शिव सिंह शेखावत ट्रक को रुकवा कर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी तथा पीसीआर के कुतुब किया।
जयपुर IMN : गलता गेट पर ट्रक के ड्राइवर ने अधिक क्षमता में शराब का सेवन कर रखा था इससे भी पहले चुंगी पर एक ट्रक ने कुछ व्यक्तियों को दबा कर मार डाला। इसको देखते हुए गलता गेट पर ट्रैफिक के एसआई रणवीर सिंह, कांस्टेबल शिव सिंह शेखावत, ऋषि पाल एवं वार्डन शुभम इन लोगों की सूझबूझ से ट्रक नंबर एचआर 55 बाइ 3899 का चालक नशा शराब में मान को चला रहा था
कांस्टेबल शिव सिंह शेखावत ट्रक को रुकवा कर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी तथा पीसीआर के कुतुब किया। जिससे कार्रवाई गलता गेट थाना अधिकारी सतीश कुमार जी ने बताया इससे पहले भी गलता गेट थाना इलाके में शराब के नशे में ड्राइवर ने एक हादसा कर दिया था। लेकिन आज ट्रैफिक पुलिस के एसआई रणवीर सिंह कांस्टेबल शिव सिंह शेखावत, ऋषि पाल एवं ट्रैफिक वार्डन शुभम इन लोगों की सूझबूझ से एक और हादसा टल गया।