17.3 C
Ratlām

जयपुर : सुगम पथ नगर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया

जयपुर नगर निगम सतर्कता व यातायात जयपुर उत्तर व थाना नाहरगढ़ रोड की संयुक्त कार्रवाही।

जयपुर : सुगम पथ नगर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया
जयपुर : सुगम पथ नगर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया 2

जयपुर : श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डॉक्टर परिस देशमुख अनिल आईपीएस ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री आनंद श्रीवास्तव द्वारा आयुकतालय जयपुर द्वारा समस्त थाना अधिकारियों को ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में शुभम पत्र बनाने हेतु निर्देशन दिया था जिस पर सुगम पथ नारगढ़ रोड पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण दुकानों के आगे बोर्ड, होल्डिंग व अन्य वस्तुएं रखकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिससे आमजन को आने-जाने एवं यातायात बाधित हो रहा था।

जिस पर श्री धर्मेंद्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय के सुपर विजन व श्री मेघ चंद मीणा सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उत्तर के निर्देशन मैं श्री प्रदीप सिंह पु0नि0 यातायात निर्देशक उत्तर व श्री नीरज तिवारी पु0 निरीक्षक सतर्कता नगर निगम श्री मुकेश कुमार पु0नि0मय जाता के संयुक्त अभियान चलाकर नगर रोड पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है। जिससे नागौर रोड को सुगम पथ बना कर आमजन को आने जाने में यातायात बातचीत होने की समस्या उत्पन्न नहीं हो। नगर निगम ने जगह जगह से सामान भी जप्त किया लगभग चारट्रक माल जप्त किया और कार्रवाई भी की गई नगर निगम की अगली कार्रवाई जोहरी बाजार कृष्णपाल चौड़ा रास्ता में भी हो सकती है.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news