INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : 60 लाख का सोना 500000 में बेचने का झांसा पकड़े गए दो टटलूबाज

वे सोना सस्ते में बेच कर चुपचाप गांव चले जाएंगे उसके पास ₹60 लाख कीमत का सोना है। दोनों ने व्यापारी से मोबाइल नंबर लिए और खुद का मोबाइल नंबर भी दिया

जयपुर : 60 लाख का सोना 500000 में बेचने का झांसा पकड़े गए दो टटलूबाज

जयपुर : संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक व्यापारी की सूझबूझ से दो टटलूबाज को पकड़ा है। टटलूबाजने खुदाई में ₹700000 का सोना मिलने की बात कहकर व्यापारी को ₹500000 में देने का लालच दिया। व्यापारी ने लालच में आने की वजह शक होने पर पुलिस को सूचना दे दी। जिससे दोनों टटलूबाज पकड़े जा सके।


हुआ यू की नारी का नाका स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी प्रकाश परी यानी की पेंटर कॉलोनी में गिफ्ट आइटम की दुकान है। प्रकाश ने बताया कि दोस्त के साथ 21 जनवरी को सीकर हाउस में नाश्ता करने आया था वहां दो युवक मिले उन्होंने खुद को मजदूर बताया। उन्होंने कहा कि खुदाई में सोना मिला है। किसी ने बताया नहीं। सस्ते दाम में सोना दे देंगे सोने की दो गोगरी व्यापारी को दिखाई और असली सोना होने के लिए चेक भी करवाया।

जालसाज ओम ने बताया कि वे सोना सस्ते में बेच कर चुपचाप गांव चले जाएंगे उसके पास ₹60 लाख कीमत का सोना है। दोनों ने व्यापारी से मोबाइल नंबर लिए और खुद का मोबाइल नंबर भी दिया। अगले दिन फोन कर कहा कि 60 लाखकीमत का सोना ₹15 लाख में दे देंग। व्यापारी प्रकाश ने इतने रुपए देने में असमर्थता जाहिर की आरोपी ने कहा कि अभी ₹5 लाख रुपए में 60 लाख कीमत का सोना दे देंगे। व्यापारी को टटलूबाज होने का शक हुआ। तब पीड़ित ने संजय सर्किल थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया

कई राज्यों में सक्रिय थे दोनों

एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि पकड़े गए टटलूबाज अंतरराष्ट्रीय ठाग है। पड़ताल के बाद मूलत, जालौर के तरवा हाल सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास खानाबदोश निवासी देवा बागरिया और मध्य प्रदेश के झांसी हाल सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास खानाबदोश निवासी कन्हैया सहरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.