एएसआई ने कहा कि जांच के लिए दस्तावेज देने होंगे इस दौरान रामफूल ने एएसआई के प्रति फाड़ कर बाहर की तरफ ले गया और
जयपुर : कानोता थाने में एक एएसआई ने मामले की जांच के लिए परिवादी से दस्तावेज मांगना भारी पड़ गया। 5 लोगों ने थाने में घुसकर एएसआई से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी।इस मामले में एएसआई विक्रम सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि रविवार दोपहर 2:00 बजे एएसआई विक्रम सिंह कांस्टेबल गुलाब सिंह के साथ बैठकर पुराने कागजात निपटा रहे थे।
तभी एक मुकदमे के संबंध में अशोक कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति आया और कुछ जानकारी मांगने लगा। इस पर विक्रम सिंह ने जानकारी देकर मामले के संबंधित जांच के लिए प्लाट के दस्तावेज मांगे। जिस पर वह व्यक्ति लौट गया कुछ देर बाद अशोक अपने साथ भगवान सहाय, रामफूल मीणा, सीताराम मीणा एवं राकेश मीणा आए और एएसआई से अप शब्द कहीं। एएसआई ने कहा कि जांच के लिए दस्तावेज देने होंगे इस दौरान रामफूल ने एएसआई के प्रति फाड़ कर बाहर की तरफ ले गया और सीताराम ने हाथापाई कर मारपीट कर दी जिससे एएसआई के चोट आई
जमीन विवाद को लेकर थाने में घुसकर एएसआई से झगड़ा करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है मामले की जांच की जा रही है
धीरेंद्र सिंह कानोता थाना अधिकारी
दूसरी वारदात मानसरोवर थाना की है, महिला से बातचीत का वीडियो वायरल, अभद्र भाषा बोलने पर हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
जयपुर : एक लापता महिला की तलाश में जुटे मानसरोवर थाने के हेड कांस्टेबल को एक महिला से अभद्र भाषा बोलने पर लाइन हाजिर किया गया है हेड कांस्टेबल गणपति लापता महिला के संबंध में उक्त महिला से पूछताछ करने पहुंचे थे।उक्त महिला से बातचीत के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी हरेंद्र महावर ने रविवार को हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर के निर्देश दिए
पुलिस ने बताया है कि पीजी हॉस्टल में खाना बनाने का काम करने वाली महिला लापता है महिला के पति ने दिसंबर में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी पुलिस को आशंका है कि हॉस्टल संचालक के परिवार को लापता महिला के संबंध में जानकारी है और वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं इस संबंध में पुलिस उक्त महिला से पूछताछ करने पहुंची थी