Whatsapp Privacy Policy : व्हाट्सएप को हटना पड़ा पीछे, जानिए क्या हुआ ऐसा ?

A+A-
Reset
google news

नयी प्राइवेसी पॉलिसी के चलते घटती लोकप्रियता और यूजर्स की नाराज़गी से आख़िरकार व्हाट्सएप को पीछे हटना पड़ा, 8 फरवरी के बाद नहीं होगा एप्प डिलीट

Whatsapp Privacy Policy : व्हाट्सएप को हटना पड़ा पीछे, जानिए क्या हुआ ऐसा ?

टेक्नोलॉजी डेस्क / इंडियामिक्स न्यूज़ वॉट्सऐप की नवीन प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से काफी भारी विरोध झेलना पड़ा साथ ही इसकी लोकप्रियता व यूजर्स पर भी भारी असर पड़ा । हाल ही में अपने बिजनस ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने के इरादे से वॉट्सऐप ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था। मगर अपने इस फैसले के बाद से हुए नुकसान के बाद वॉट्सऐप ने कहा है कि नवीन पॉलिसी ना अपनाने पर किसी भी यूजर का अकाउंट 8 फरवरी को सस्पेंड नहीं होगा।

यह था मसला

Whatsapp यूजर्स को इसी महीने एक नोटिफिकेशन मिली थी जिसमें कहा गया था कि कंपनी नवीन पॉलिसी और नीतियां तैयार कर रही है। इस पॉलिसी के तहत फेसबकु के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के यूजर्स का कुछ डेटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाना है और आप इसे नकारते हैं तो आप 8 फरवरी के बाद से Whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद से दुनियाभर में बवाल छिड़ गया और Whatsapp यूजर्स तेजी से Telegram और Signal जैसे प्राइवेस मेसेजिंग ऐप्स पर जाने लगे।

Whatsapp Privacy Policy : व्हाट्सएप को हटना पड़ा पीछे, जानिए क्या हुआ ऐसा ?

क्या कहा व्हाट्सअप ने ?

Whatsaap ने शुक्रवार को कहा कि अब फरवरी की जगह मई माह में नई पॉलिसी को लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड पॉलिसी में इस बात पर फोकस किया गया था कि उयोगकर्ता Bussiness Account के साथ मेसेज कर पाएं और इससे पर्सनल कन्वर्सेशन पर असर नहीं पड़ता। पर्सनल चैट्स में ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन बरकरार रहेगा। वॉट्सऐप ने एक बयान में कहा,- ‘इस अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी योग्यता नहीं बढ़ती है।’

कंपनी ने कहा, ‘अभी हर कोई वॉट्सऐप पर खरीदारी नहीं करता, हमें लगता है कि आने वाले समय में ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप पर शॉपिंग करेंगे और लोगों को इन सर्विसेज के बारे में पता चलना जरूरी है।’

आपको बता दे कि Whatsapp, अपने यूजर्स का कुछ पर्सनल डेटा जिसमें यूजर का फोन नंबर और आईपी अड्रेस शामिल है, पहले से फेसबुक के साथ शेयर करता आ रहा है। वॉट्सऐप ने अपने बयान में कहा की , ‘हम इस बात की जानकारी नहीं रखते कि कौन किसे मेसेज या कॉल कर रहा है। हम आपके द्वारा शेयर की गई लोकेशन भी नहीं देख सकते और ना ही फेसबुक के साथ हम आपके कॉन्टैक्ट्स शेयर करते हैं।’

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00