विदेश की धरती पर हिन्दू आस्था का एक ऐसा केंद्र जिस पर पहुंच कर होता है पूजन-पाठ, प्रार्थना एवं ईश्वर का स्मरण, नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में स्थित शिवा हिंदू टेंपल के 10 वर्ष पूर्ण

नीदरलैंड(एम्स्टर्डम)/इंडियामिक्स : विदेश की धरती एम्स्टर्डम , यूरोप में हिंदू संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं लोगों में भक्ति भाव के साथ-साथ विदेश की धरती पर रह रहे। भारतीयों के लिए एक ऐसा केंद्र जिस पर पहुंच कर, वहां पूजन-पाठ, प्रार्थना एवं ईश्वर का स्मरण कर सकें। ऐसी सोच के साथ आज से 10 वर्ष पूर्व 4 जून को शिवा हिंदू टेंपल की स्थापना की गई। 4 जून 2021 को शिवा हिंदू टेंपल को 10 वर्ष पूर्ण हुए है। जिस पर हिंदू टेंपल के वर्षगांठ पर कीर्तन के माध्यम से इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में स्थित शिवा हिंदू टेंपल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष संकीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें नीदरलैंड में रह रहे हिंदू गणमान्य एवं उस मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले वहां के मूल निवासी भी इस उत्सव में सम्मिलित हुए । मंदिर के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कई देशों के गणमान्य हिंदू व्यक्तियों के द्वारा गुरु अवि शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं उनके अथक प्रयास को लोगों ने खूब सराहा लगातार 10 वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र शिवा हिंदू टेंपल अपनी नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
गुरु अवि शर्मा ने वर्षगाँठ पर सभी का आभार व्यक्त किया।
“प्रेम का श्रम”- गुरु अवि :-
गुरु अवि शर्मा ने कहा, “हम सैंड्रा वान एंगलन – संसद सदस्य सीडीए एम्स्टर्डम जी. वान गीन- पुलिस प्रमुख एम्स्टर्डम Zuidoost, रजिन कालिकादिन-पुलिस प्रमुख Uithroon, प्रतिमा सिंह-ऑफ़ बीजेपी की संस्थापक नीदरलैंड और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे है।
गुरु अवि शर्मा ने आगे कहा कि – शिव हिंदू मंदिर के संस्थापक “एम्स्टर्डम अपनी विविधता और समावेशिता के लिए जाना जाता है। हम सभी मेहमानों को चल रही महामारी के बावजूद देखकर खुश हैं। “यह भव्य मंदिर हमारे भक्तों, मित्रों, योगदानकर्ताओं और शुभचिंतकों की अविश्वसनीय कड़ी मेहनत और समर्थन से संभव हुआ प्रेम का श्रम है।

यूरोपियन लोग भी रखते है मंदिर के प्रति आस्था :-
शिवा हिंदू टेंपल भारतीय ही नहीं अपितु नीदरलैंड के मूल निवासियों के लिए भी वर्षों से आस्था का केंद्र बना हुआ है। वहां के यूरोपियन लोग भी अपनी आत्मिक शांति, मेडिटेशन एवं ज्योतिष परामर्श आदि हेतु लगातार मंदिर में आते रहते हैं। भगवान शिव पर अपनी अटूट आस्था भी रखते हैं। जिसके लिए गुरु अवि शर्मा जी ने उन लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
वर्षगांठ के उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र लाइव गायन एवं नृत्य प्रदर्शन शामिल थे। संकीर्तन एवं भगवान शिव के अभिषेक एवं पूजन-पाठ हवन के माध्यम से वर्षगांठ को मनाया गया। उपस्थित भक्तगणों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। लोगों ने बड़े ही आनंद के साथ इस उत्सव को मनाया।