INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : एक नेक दिल मानव तावादी विधायक को सलाम

अमीन काजी किसी कार्य के लिए सीकर हाईवे की तरफ गए हुए थे तो एक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पर तड़पते हुए देखा तुरंत ड्राइवर से कहा की गाड़ी रोको और…

जयपुर : एक नेक दिल मानव तावादी विधायक को सलाम

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर शहर विधायक अमीन काजी ने सीकर हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क हादसे में घायल अवस्था में पाकर उन्हें चौमू के बराला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया उनकी इस मौके पर हिम्मत बधाई और घायल बुजुर्ग के घरवालों को सूचित किया यह भी कहा गया की जो भी खर्चा होगा विधायक कोष से इलाज के लिए दिया जाएगा कोविड-19 देखते हुए किसी ने भी उस बुद्रुक की सहायता नहीं करी ।

जयपुर : एक नेक दिल मानव तावादी विधायक को सलाम

लेकिन विधायक अमीन काजी किसी कार्य के लिए सीकर हाईवे की तरफ गए हुए थे तो एक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पर तड़पते हुए देखा तुरंत ड्राइवर से कहा की गाड़ी रोको और उस व्यक्ति की मदद के लिए उन्होंने सहायता प्रदान करें यह नेक दिल फरिश्ता उस व्यक्ति के लिए भगवान का रूप बनकर आया और उसकी जान बचा ली बुजुर्ग व्यक्ति के घर वालों ने विधायक आमीन का जी को बहुत दुआएं भी कहा कि आप पूरे 5 साल तक राज करेंगे यही भगवान से हम कामना करते हैं आपने एक घर का चूल्हा घुसते हुए बचा लिया जो सहायता करता है वही भगवान होता है उस बुजुर्ग व्यक्ति के घरवालों ने कहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.