इस बात को लेकर आदर्श नगर विधायक रफीक खान एवं अनेक नगर निगम के पार्षदों ने भी दिया
जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया घेराव विधायक आदर्श नगर रफीक खान एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने पर करा गिराओ 16 अगस्त को दो पक्षों में झगड़ा होने के कारण जिस पक्ष को चाकू लगा था पुष्पक स्कोर पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं दूसरे पक्ष को खुलेआम छोड़ दिया गया ।
इस बात को लेकर आदर्श नगर विधायक रफीक खान एवं अनेक नगर निगम के पार्षदों ने भी दिया धरना एवं उनकी मांगिए थी कि अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और जो मुजरिम है उसी को गिरफ्तार किया जाए किसी निर्दोष को गिरफ्तार ना किया जाए थाना इस मांग को लेकर इस मांग को लेकर एपीओ किया जाए ।
अधिकारी ज्ञासुद्दीन एवं डीसीपी मनोज चौधरी जी समझाइश करने कोशिश की लेकिन उनकी यह मांग थी डिप्टी को एपीओ किया जाए इस मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया यह भी कहा गया पक्षपात किया जाता है थाना भ्रष्ट है एवं कर्मचारी सब दृष्टि