19.9 C
Ratlām

जयपुर : मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार

क्राइम सीरियल देख कर दिखाया कि घिनौनीवारदात को अंजाम, शव रात में ठिकाने लगाने के लिए ड्रम के नीचे दबाया था

जयपुर : मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर विश्वकर्मा इलाके में मंगलवार को 7 साल की मासूम के साथ दूकर्म करने के हत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच करके किशोरी के 21 वर्षीय चाचा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बुधवार को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया आरोपी ने क्राइम सीरियल देख कर इस तरह की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बाद लाश को रात को ठिकाने लगाने के लिए इरादे से ड्रम के नीचे दबा दिया लेकिन उसे पहले ही पुलिस ने शक के आधार पर घर के बाहर तलाशी करके सब बर्बाद किया आरोपी को पकड़ लिया डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी की मां एवं भाई के साथ सालासर बिहार में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है

बच्ची के माता-पिता भी उसी कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं आरोपी और उसका दूसरा भाई मृत का के पिता के साथ ही काम करते हैं आरोपी भी मां अलग फैक्ट्री में काम करती है थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में करीबन 12:00 बजे आरोपी और उसका भाई खाना खाने के लिए घर आए थे इस दौरान किशोरी व उसका भाई दोनों चाचा के साथ टीवी देखने के लिए उसके कमरे पर चले गए जान खाना खाकर एक भाई भतीजे को लेकर वापस निकल गया बच्ची टीवी देखने के लिए दूसरे चाचा के साथ बैठी रही बच्ची चिल्लाई तो आरोपी ने गलावह मुंह दबाकर हत्या कर दी इसके बाद लाश को ड्रम के नीचे दबा कर कुछ देर बाद वापस काम पर चला गया है जहां पर बच्ची की मां ने पूछा तो कहा कि वह तो बहुत पहले ही निकल गई तब घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की

पुलिस को चाचा के हाव भाव से हुआ सब,, एसीपी राजेंद्र निर्माण ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने बच्ची के चाचा के घर के आसपास लगे सीटीवीटी कैमरों के फुटेज खंगाले और लोगों से बातचीत की तो बच्ची को वापस आ जाते हुए किसी ने नहीं देखा उस दौरान चाचा के हाव भाव से शक होने लगा तो घर की गहन तलाशी करवाई गई तभी लोहे के ड्रम के नीचे दबी मिली उसके बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया था आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के समय शराब का नशा किया था

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news