21 C
Ratlām

देवास : जिले में 7 नए कोविड 19 संक्रमित मिले

जिले में कोविड19 के 7 नए मरीजों की पुष्टि, 4 देवास, 2 लोहारदा और 1 सतवास से , सतर्कता ही सुरक्षा है क्योंकि 31 जुलाई से शुरु होगा अनलॉक फेज-3

देवास : जिले में 7 नए कोविड 19 संक्रमित मिले

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामले चिन्ताजनक है क्योंकि अनलॉक के 2 फेज में सरकार ने जनजीवन को व्यवस्थित करने के लिये अनेक हिदायतों के साथ छूट दी मगर अनलॉक की छूट पाते ही लोगों ने जारी गाइडलाइंस को धता बताते हुए गैरजरूरी मूवमेंट को बढ़ा दिया जिसके परिणामस्वरूप देवास जिले में जहाँ लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में इक्का-दुक्का मामले ही थे वहीं अब देवास जिले के हर क्षेत्र में कोरोना की दस्तक हो चुकी है।

31 जुलाई के बाद अनलॉक का तीसरा फेज शुरू होगा जिसमें और ज्यादा छूट मिल सकती है इसके मद्देनजर इंडियामिक्स न्यूज़ टीम का आमजनों से आग्रह है कि सतर्कता ही सुरक्षा है, इसलिये भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, फेसकवर/मास्क का प्रयोग करते हुए जरूरी होने पर ही घर से निकलें। जिले में आज आये सात पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 425 के आंकड़े पर पहुंच चुकी है, 10 संक्रमितों की मृत्य हुई। उपचार के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 342 है। जिले में उपचाररत मरीजों की कुल संख्या 73 है।

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी

1 पताः-अल्कापुरी देवास, पुरूष,उम्र 44 वर्ष
2 पताः-इमली चौक बावडिया देवास, पुरूष,उम्र 46 वर्ष
3 पताः-इमली चौक बावडिया देवास, महिला,उम्र 39 वर्ष
4 पताः-नर्इ आबादी, देवास, पुरूष,उम्र 42 वर्ष
5 पताः-वार्ड-3 लोहारदा,(कन्नोद) देवास, पुरूष,उम्र 49 वर्ष
6 पताः-वार्ड-1 लोहारदा,(कन्नोद) देवास, पुरूष,उम्र 17 वर्ष
7 पताः-वार्ड-14 सतवास,(कन्नोद) देवास,महिला,उम्र 25 वर्ष

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news