रतलाम पुलिस ने वर्ष 2024 आपराधिक मामलों में 2023 से तुलनात्मक सूची जारी की है जिसमे कुछ मामलों में कमी और कुछ मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की है ।
- वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में चोरी, रेप, बलवा, दहेज हत्या के मामलों में आई कमी
- हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के मामले में भी कमी लाने हेतु किए जायेगे प्रयास
- अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
रतलाम/इंडियामिक्स रतलाम पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं जन साधारण को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु रतलाम पुलिस अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर कड़ी कारवाई करने के निरंतर प्रयास कर रही है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी, रेप, दंगा, महिलाओं के साथ मारपीट, बलात्कार, दहेज हत्या के प्रकरणों में कमी दर्ज की गई है। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज किए गए। प्रतिबंधात्मक करवाई में बढ़ोतरी हुई है।
जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण में प्रकरणों में बढ़ोतरी हुई है। रतलाम पुलिस द्वारा अपराधों में कमी लाने के निरंतर प्रयास जारी है। कुछ प्रकार के अपराधों में कमी आई है, जिस प्रकार के अपराधों में कमी दर्ज नहीं हुई है उनको रोकने के लिए और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।