करौली में पुजारी को जिंदा जला देने के बाद अब अलवर में सेल्समैन को डीप फ्रीजर में डालकर हत्या का मामला सामने आया है
अलवर / इंडियामिक्स न्यूज़ अलवर में पुजारी के जलाकर हत्याकांड का मामला अभी शांत ही हुआ था कि अब अलवर में शराब सेल्समैन को जिन्दा जला कर मार देने का मामला गरमा गया है. जानकारी के मुताबिक खैरथल थाना इलाके में एक शराब सेल्समैन कमलकिशोर ने सेलरी मांगी तो ठेकेदार सुभाष और राकेश यादव ने उसे डीप फ्रीजर में डालकर जिन्दा ही जला दिया. अब इस मामले में सियासत भी गरमा गई है ।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मन विचलित है ऐसी तस्वीरों को देखकर… करौली में पुजारी को जिंदा जला देने के बाद अब अलवर में सेल्समैन को डीप फ्रीजर में डालकर हत्या का मामला सामने आया है । जो अमानवीयता के साथ ही कांग्रेस सरकार के कुशासन का एक और नमूना है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद “अलवर;सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो..जिंदा जलाया” पढ़कर ऐसा लगता है कि हम अफ्रीका के सोमालिया जैसे देश में रह रहे हैं,जहां कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है, क्या गृहमंत्री गहलोत को अपने पद पर रहने का हक है?
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि करौली में पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने के महज 18 दिनों बाद, अलवर में भी एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारा गया. यह घटना बेहद शर्मनाक व हृदय को द्रवित करने वाली है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है,ऐसे दुर्दांत अपराधियों को तीव्रता से गिरफ्तार कर कठोरतम सज़ा मिलनी चाहिए।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के अलवर जिले में हुआ यह नृशंहास निंदनीय कृत्य है,अपराध का यह रूप राजस्थान के लिए चिंता का विषय है ,राज्य के सीएम अशोक गहलोत जी से अपील करना चाहता हूं कि अपराधियो के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाये जाए !