30.9 C
Ratlām

जयपुर : मकर सक्रांति पर हर साल होता है काईट फेस्टिवल, अन्य फेस्टिवल की तरह आयोजन नहीं होगा

कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल नहीं होगा बहुचर्चित काईट फेस्टिवल

जयपुर : मकर सक्रांति पर हर साल होता है काईट फेस्टिवल, अन्य फेस्टिवल की तरह आयोजन नहीं होगा

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ मकर सक्रांति के त्यौहार पर हर साल आमेर रोड स्थित महासागर की पाल पर आयोजित होने वाला पतंग महोत्सव किस वर्ष नहीं होगा करुणा महामारी और विदेशी टूरिस्ट सनहीं होने के चलते पर्यटक विभाग इस बार इसका आयोजन नहीं करा रहा पर्यटक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोकल टूरिस्ट स के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस साल काईट फेस्टिवल में पतंग का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे

टूरिज्म डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर उमेश सिंह शेखावत ने बताया कि हर साल जल महल की पाल पर कास्ट फेस्टिवल विदेशी सैलानियों के लिए आयोजित किया जाता है करीब 3 दशक के चलता आ रहा है फेस्टिवल इस बार करो ना महामारी और विदेशी टूरिज्म सकी कमी से देखते हुए आगे नहीं किया जा रहा है काईट फेस्टिवल के अतिरिक्त भी अन्य फेस्टिवल का आयोजन नहीं होगा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार यह कार्यक्रम नहीं होगा

हर साल होते हैं बिन कार्यक्रम प्रोग्राम

महोत्सव के दौरान लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जाती है इसमें कच्ची घोड़ी, कठपुतली, अलगोजा, मयूर नृत्य, हरियाणवी घूमर, भपंग वादन, भी शामिल होते हैं फेस्टिवल में बड़ी संख्या में विदेशी और घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ के स्थानीय लोग भी इस का लुफ्त उठाते हैं

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news